संवाददाता, कोलकाता
शिक्षक की नौकरी चाहनेवालों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. इस बार लोक सेवा आयोग सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है. स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के 149 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा है.
बताया जाता है कि हिंदू और हेयर स्कूल जैसे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 1200 से ज्यादा पद रिक्त हैं. ओबीसी आरक्षण नियम फाइनल होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने पीएससी को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की तैयारी करने को कहा है. स्कूल शिक्षा विभाग ने पीएससी को शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापिकाओं की नियुक्ति के लिए भी तैयारी करने को कहा है.
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार पीएससी जल्द ही 41 सरकारी स्कूलों में 38 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करेगा. गौरतलब है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाती है. इसी को लेकर विभाग ने पत्र लिखा है, ताकि खाली पदों पर नियुक्ति की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है