विस चुनाव से पहले बदले गये इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख
अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. राज्य के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के डीजीपी को बदल दिया गया है.
By BIJAY KUMAR | July 7, 2025 11:26 PM
कोलकाता.
अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. राज्य के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के डीजीपी को बदल दिया गया है. सोमवार को राज्य के कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब तक आइबी के डीजीपी का पद संभाल रहे ज्ञानवंत सिंह को ट्रैफिक विभाग का एडीजी और आइजीपी नियुक्त किया गया है. राज्य में एससीआरबी विभाग के डीजीपी सिद्धनाथ गुप्ता को इंटेलिजेंस ब्यूरो का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है.
यह फेरबदल आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के पुलिस तंत्र को मजबूत करने और रणनीतिक बदलाव लाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है