अब जेइएलइटी के माध्यम से ही मिलेगा सीयू के बीटेक में प्रवेश

कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) ने इस वर्ष से बीएससी स्नातकों को उनके परिणाम के आधार पर बीटेक कार्यक्रम में सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश देने की पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 14, 2025 1:19 AM
an image

बीएससी परिणाम के आधार पर डायरेक्ट सेकंड इयर में एडमिशन बंद, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में नये कोर्स की तैयारी

संवाददाता, कोलकाता.

बीएससी आधारित प्रवेश बंद करने के पीछे वजह : सीयू के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के सचिव अमित रॉय के अनुसार, बीएससी के अंक के आधार पर बीटेक में प्रवेश की प्रक्रिया अब एआईसीटीई द्वारा स्वीकृत नहीं है. इसके अलावा, बीएससी के अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट अक्सर देरी से आता है, जिससे कक्षाओं की समय पर शुरुआत नहीं हो पाती थी. सचिव ने कहा कि वे प्रवेश प्रक्रिया में एकरूपता चाहते हैं, इसलिए अब बीएससी स्नातकों को भी जेईई आधारित टेस्ट के जरिये ही प्रवेश लेना होगा.

नया बीटेक कोर्स: इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग : सीयू ने एमटेक स्तर पर चल रहे इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस कोर्स को बंद कर उसकी जगह चार वर्षीय बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शुरू करने का फैसला किया है. कंप्यूटर साइंस विभाग के एक प्रोफेसर ने बताया कि चार वर्षीय कोर्सों की बढ़ती मांग और रोजगार के बेहतर अवसरों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस नये कोर्स के लिए 20 सीटें प्रस्तावित हैं और एआइसीटीइ से अनुमति मिलने के बाद अगले साल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version