ड्यूटी से लौट रही नर्स की सड़क हादसे में मौत, पति हुआ घायल

गोबरडांगा थाना क्षेत्र के समाद्दारपाड़ा में रविवार को एक दुखद घटना घटी.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 28, 2025 4:38 AM
an image

स्कूटी से घर लौट रही थी लॉरी ने मार दी टक्कर

प्रतिनिधि, बारासात.

गोबरडांगा थाना क्षेत्र के समाद्दारपाड़ा में रविवार को एक दुखद घटना घटी. अस्पताल से ड्यूटी करके अपने पति के साथ स्कूटी से घर लौट रही एक नर्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान उषा मंडल (55) के रूप में हुई है, जो खाटुआ पालपाड़ा की रहने वाली थीं और बादुरिया रुद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं. रविवार सुबह वह अपने पति के साथ स्कूटी पर ड्यूटी से घर लौट रही थीं. समाद्दार पाड़ा में उनकी स्कूटी को एक लॉरी ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद उषा और उनके पति सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हाबरा अस्पताल रेफर कर दिया गया. हाबरा अस्पताल में डॉक्टरों ने उषा को मृत घोषित कर दिया. उनके पति का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत के कारण सड़क खराब है, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. उन्होंने खराब सड़क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर सड़क से अवरोध हटाया. इस बीच, गोबरडांगा नगरपालिका के चेयरमैन शंकर दत्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जल्द ही सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version