हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना की सलाह देना पड़ा भारी, कोर्ट रूम से वकील गिरफ्तार
कलकत्ता हाइकोर्ट में एक अभूतपूर्व घटना सामने आयी है, जहां एक वकील को अदालत की अवमानना और न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित वकील का नाम अरुणांशु चक्रवर्ती है, जिन्हें चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
By BIJAY KUMAR | May 24, 2025 10:56 PM
कोलकाता.
कलकत्ता हाइकोर्ट में एक अभूतपूर्व घटना सामने आयी है, जहां एक वकील को अदालत की अवमानना और न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित वकील का नाम अरुणांशु चक्रवर्ती है, जिन्हें चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामला रबींद्रभारती विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर से जुड़ा था, जिनकी ओर से वकील अरुणांशु चक्रवर्ती ने हाइकोर्ट में पैरवी की थी. लेकिन प्रोफेसर को केस में हार का सामना करना पड़ा.
हाइकोर्ट से जुड़े एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को जब यह मामला पुनः न्यायमूर्ति कौशिक चंद्र की अदालत में पेश हुआ, तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम को सुनने के बाद कड़ी नाराजगी जतायी और तत्काल कोर्ट रूम से ही वकील की गिरफ्तारी का आदेश दिया. उसी समय पुलिस ने वकील को हिरासत में लिया और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है