वृद्ध दंपती ने कीटनाशक खाकर कर ली आत्महत्या

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर के आनंदपुर थाना के कोटा गांव में एक वृद्ध दंपती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 23, 2025 2:01 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर के आनंदपुर थाना के कोटा गांव में एक वृद्ध दंपती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत दंपती का नाम सुशांत पात्र (68) और लतारानी पात्र (62) है. उनकी तीन संतान हैं. बड़ा बेटा गांव में ही रहता है, जबकि छोटा बेटा दक्षिण 24 परगना जिले में रहता है. बेटी का भी विवाह हो चुका है. करीब 15 वर्षों से वृद्ध दंपती का अपने संतानों से कोई संपर्क नहीं था. दोनों अकेले रहते थे. गुरुवार को उनके घर का दरवाजा बंद था. बार-बार बुलाने पर भी अंदर से कोई आवाज ना आने से ग्रामीणों ने वृद्ध दंपती के बडे़ बेटे को इस बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों ने मिलकर मकान का दरवाजा तोड़ा. कमरे में वृद्ध दंपती मृत अवस्था में पडे़ थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चिकित्सकों के अनुसार कीटनाशक खाने से वृद्ध दंपती की मौत हुई है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि मानसिक अवसाद और शारीरिक दुर्बलता से तंग आकर वृद्ध दंपती ने आत्महत्या की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version