घटना के बाद जेसीबी मशीन से हटाया गया मलबा बर्दवान/पानागढ़. मंगलवार को प्रात: पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के माठनसीपुर इलाके में लगातार हो रही बारिश से एक कच्चा मिट्टी का घर धराशायी हो गया, जिससे घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग दंपती की दर्दनाक मौत हो गयी. सुबह घटना का पता चलने पर गांव के स्थानीय लोगों व पुलिस ने जेसीबी मशीन लगा कर मलबा हटाया और बुरी तरह जख्मी दंपती को नजदीकी ब्लॉक अस्पताल ले गये, तो चिकित्सकों ने दंपती को मृत करार दिया. पुलिस ने मृतकों के नाम मोहम्मद यूनुस मल्लिक(60) व बेगम मल्लिक(53) बताया है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी का घर काफी क्षतिग्रस्त हो गया था. आज सुबह अचानक जब घर में बुजुर्ग दंपती सो रहा था, तभी घर ढह गया. भारी-भरकम मलबे के बोझ के नीचे बुजुर्ग दंपती काफी देर तक लाचार दबे रहे. काफी देर बाद जेसीबी मशीन के सहारे मलबा हटाने के बाद अचेत दंपती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. जिला प्रशासन ने कच्चे मिट्टी के घरों में रहनेवालों को सचेत किया है.
संबंधित खबर
और खबरें