प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान, हत्या कर घर में की गयी लूटपाट कोलकाता. मोचीपाड़ा इलाके के सेर्पेंटाइन लेन इलाके में बुधवार की शाम 76 वर्षीय एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मृतका की पहचान नमिता पॉल के रूप में हुई है. कमरे की आलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था. खबर पाकर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस के साथ लालबाजार की होमिसाइड शाखा की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. क्या था मामला: पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम करीब छह बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. उन्हें फोन पर सूचना दी गयी कि एक वृद्धा अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में पड़ी हैं और उनके घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है. सूचना मिलते ही मोचीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. पुलिस को महिला मुख्य कमरे के दरवाजे के पास जमीन पर पड़ी मिलीं और उनके गले में रस्सी के दबाव का निशान पाया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि नमिता पॉल अपने घर में अकेली रहती थीं. उनके पति और दो पुत्रों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. मंगलवार रात करीब 9:30 बजे उनके भतीजे, जो उनके घर के सामने ही रहते हैं, ने उन्हें खाना दिया था. बुधवार शाम करीब 5:30 बजे पड़ोसी ने घर के पास से गुजरते हुए नमिता को फर्श पर पड़ा देखा और तत्काल भतीजे को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर जांच की, तस्वीरें लीं और आवश्यक वस्तुएं जब्त कीं. महिला को तुरंत कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में वृद्धा की हत्या किये जाने की आशंका जतायी गयी है. पुलिस का अनुमान है कि महिला के किसी परिचित का इसमें हाथ हो सकता है, जिसने बाहर से आवाज दिया होगा और वृद्धा जब घर का दरवाजा खोली होंगी, तब उनकी हत्या कर दी गयी होगी. घर से क्या क्या गायब हुआ है, इस बारे में महिला के परिजनों से बात कर इसका आंकलन किया जा रहा है. इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें