चोरी के 960 लीटर डीजल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रेनों से तेल चुराने वालों पर रेलवे सुरक्षा बल की है पैनी नजर

By GANESH MAHTO | July 31, 2025 1:14 AM
an image

आरपीएफ की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए अब तक 13 लोगों को किया है गिरफ्तार हावड़ा. मालगाड़ी से डीजल चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है. अधिकारियों ने झारखंड के केंदुआ आमगाछी इलाके में छापेमारी कर डीजल खरीदार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी कर बेचा गया 960 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद जवाहर आलम (30) है. मामले में अभी तक 11 अपराधियों और दो रिसीवरों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और 1380 लीटर एचएसडी तेल बरामद किया गया है. अभी भी एक अपराधी और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया जाना बाकी है. साथ ही बाकी के डीएसएल ऑयल की तलाश जारी है. इससे पूर्व 420 लीटर डीजल के साथ सात आरोपियों समेत एक रिसीवर जियाउल शेख को दरियापुर कंकजोल से गिरफ़्तार किया गया था. उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को गुमानी रेलवे स्टेशन पर डाउन मालगाड़ी संख्या 49068 से 1950 लीटर डीजल चोरों ने इंजन से चुरा लिया था. चोरी के वक्त ट्रेन हावड़ा मंडल के गुमानी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. चोरी के डीजल की कीमत 1.56 लाख रुपये बतायी गयी है. आरपीएफ बर्दवान की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने उक्त मामले की जांच करते हुए पाया कि चोरी में कुल 12 व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे, जबकि तीन अन्य की पहचान चोरी की संपत्ति के खरीदार के रूप में हुई है. अब तक डीजल चोरी के मामले में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version