तृणमूल नेताओं से ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार

बनगांव में एक युवक को खुद को राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी बताकर तृणमूल नेताओं और अधिकारियों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 27, 2025 1:27 AM
an image

खुद को राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी बता ऐंठ रहा था रुपये

बनगांव. बनगांव में एक युवक को खुद को राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी बताकर तृणमूल नेताओं और अधिकारियों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रकाश रॉय हाबरा का रहने वाला है. उसने खुद को राष्ट्रीय स्तर का शतरंज खिलाड़ी बताकर बागदा के बीडीओ और कई तृणमूल नेताओं से आर्थिक सहायता मांगी. उसने कई लोगों से पांच हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की ठगी की. आरोप है कि उसने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर यह भी कहा कि उन्हें मदद के लिए उन्हीं ने भेजा है, जिस पर विश्वास करके कई नेताओं ने उसे पैसे दिए. आरोप यह भी है कि उसने बनगांव और बागदा में पंचायत समिति और ब्लॉक प्रशासन के कई अधिकारियों से भी मोटी रकम ठगी. जब यह पता चला कि वह शतरंज खिलाड़ी नहीं है और अभिषेक बनर्जी के नाम का इस्तेमाल करके पैसे ऐंठ रहा है, तो बागदा ब्लॉक अधिकारी रसुन प्रमाणिक ने शनिवार को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version