हावड़ा : बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी के अपहरण व हत्या में एक गिरफ्तार

फोरशोर रोड स्थित एक बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी अनिमेष मित्रा के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने अभिषेक सोनकर नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

By SUBODH KUMAR SINGH | June 22, 2025 1:18 AM
an image

कोर्ट ने आरोपी को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

संवाददाता, हावड़ा

फोरशोर रोड स्थित एक बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी अनिमेष मित्रा के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने अभिषेक सोनकर नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अनिमेष मित्रा बैंक में डेढ़ लाख रुपये जमा करने जा रहा था, तभी उसका अपहरण कर लिया गया था. शनिवार को अभिषेक सोनकर को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या का कारण केवल डेढ़ लाख रुपये थे या इसके पीछे कोई और वजह थी.

पुलिस के अनुसार, आरोपी अभिषेक सोनकर का सांतरागाछी स्टेशन के पास एक दुकान है और मृतक अनिमेष मित्रा के साथ उसके व्यावसायिक संबंध थे. अभिषेक को इस बात की पहले से जानकारी थी कि अनिमेष बैंक में पैसे जमा करने जा रहा है. डीसी विश्वजीत महतो ने बताया कि इस हत्याकांड में अभी कई बातों का खुलासा होना बाकी है. उन्होंने कहा कि हत्या का कारण डेढ़ लाख रुपये था या व्यावसायिक रंजिश, यह अभी पता लगाना बाकी है.

क्या है मामला : गौरतलब रहे कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अनिमेष मित्रा बैंक में पैसे जमा करने के लिए फोरशोर रोड से निकला था. उसे हावड़ा मैदान पहुंचना था. बर्न स्टैंडर्ड के पास एक बाइक उसके पास आकर रुकी और उसे जबरन उस पर बैठा लिया गया. दूसरे दिन यानी शनिवार को अनिमेष का शव बोलपुर के शिवतला इलाके में एक मैदान से बरामद किया गया. उसके गले में फंदा लगा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version