संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने अपहरण के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद इम्तियाज आलम है. उसके कब्जे से लड़की को मुक्त कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, गत 21 जुलाई को एक अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. कृष्णापुर के निवासी परितोष सरदार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि गत 20 जुलाई से उनकी छोटी बेटी का पता नहीं चल रहा है. बताया जाता है कि घर में बड़ी बहन और पिता से झगड़ा होने के बाद वह घर से निकली थी. फिर नहीं लौटी.
अपहरण की शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि लड़की का उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर के किसी व्यक्ति से बात होती थी. इसके बाद मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने बुधवार रात बिहार के किशनगंज थाना क्षेत्र के एक ठिकाने से आरोपी मोहम्मद इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया. उसके पास से लड़की को मुक्त कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है