कोलकाता. विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र में नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुमन सरकार है. जानकारी के अनुसार, एक कंपनी के सीनियर एचआर शौरजा सेनगुप्ता ने 22 अक्तूबर 2024 को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया था कि सुमन सरकार, जो कंपनी का एक पूर्व कर्मचारी है, ग्राहकों से खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पैसे वसूल रहा था. शुरुआत में कंपनी को 1.5 लाख रुपये के नुकसान का पता चला था, लेकिन शिकायत के बाद हुई जांच में सामने आया कि आरोपी ने कंपनी के नाम पर ग्राहकों से लगभग नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी सुमन सरकार को हरियाणा के गुड़गांव सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. वह मूलत: पश्चिम मेदिनीपुर के कोतवाली थाना के बल्लभपुर का निवासी है. गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें