कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम निर्मल विजय है. उसे नागेरबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि सॉल्टलेक के एक वरिष्ठ नागरिक शंभू नाथ चौधरी ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी कि उनके करीब एक करोड़ रुपये साइबर जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठग लिये हैं. इस शिकायत के आधार पर विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. इस दौरान विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने अपराध में शामिल निर्मल विजय को नागेरबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से अपराध से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें