मुर्शिदाबाद हिंसा : पिता-पुत्र की हत्या में एक और अरेस्ट

अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार

By SANDIP TIWARI | May 4, 2025 12:28 AM
feature

अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार कोलकाता. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के जाफराबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध के दौरान हुई हिंसा में हरगोबिंद दास और उनके पुत्र चंदन दास की हत्या के मामले में राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआइटी) ने शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम नुरुल इस्लाम है, जो हत्या की वारदात के बाद से ही फरार था. इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लाम को शनिवार तड़के फरक्का से गिरफ्तार किया गया. इसके एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पिता-पुत्र हत्याकांड में एसटीएफ व एसआइटी के अधिकारियों ने इकबाल नामक शख्स को हिरासत में लिया. उसे हावड़ा स्टेशन से पकड़ा गया था. गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में आठ से 12 अप्रैल तक मुर्शिदाबाद के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हुई हिंसा में पिता और पुत्र सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी. हिंसा के मामले में 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version