सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार

आरोपी को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

By GANESH MAHTO | May 5, 2025 1:24 AM
an image

कोलकाता. सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ठगने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद शहजादा बताया गया है. उसे छह लाख रुपये हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. अदालत में सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह सक्रिय है. गिरफ्तार आरोपी भी इस गिरोह का शातिर सदस्य है. उसे हेस्टिंग्स इलाके में धोखाधड़ी के लिए पैसे लेते हुए पकड़ा गया. उत्तर प्रदेश का यह निवासी इस गिरोह के जाल में फंस गया. आरोपी के बहकावे में आकर वह कोलकाता पहुंचने के बाद आमने-सामने संपर्क कर गिरोह के सदस्य को छह लाख 13 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया. इसके बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर उसने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version