रैली को लेकर 21 को निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 21 जुलाई की जुलाई रैली है. लाखों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक इसमें शामिल होंगे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 20, 2025 1:02 AM
an image

छात्र नहीं आयेंगे स्कूल

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 21 जुलाई की जुलाई रैली है. लाखों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक इसमें शामिल होंगे. चूंकि, यह रैली शहर के बीचों-बीच है, इसलिए कई लोग कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में यातायात जाम की आशंका से डरे हुए हैं. रैली के दिन, यात्री अक्सर सड़कों पर यातायात जाम या बसों व टैक्सियों जैसे सार्वजनिक परिवहन की कमी की शिकायत करते देखे जाते हैं. कई अभिभावकों का कहना है कि वाहनों की कमी के कारण छात्रों को स्कूल से लौटते समय बहुत जल्दी करनी पड़ती है, काफी समस्या उठानी पड़ती है. स्कूल में भेजते समय भी अभिभावक काफी तनाव में रहते हैं. इसी को देखते हुए शहर के कई निजी स्कूल 21 जुलाई को ऑनलाइन क्लासेज लेंगे. छात्रों को स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version