भारत के अधीन आना चाहिए पीओके : रचना

हुगली की सांसद रचना बनर्जी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की भारत की नीति का खुल कर समर्थन करते हुए कहा कि जो हुआ वह बिल्कुल ठीक हुआ. यही होना चाहिए था. आगे भी जो होगा, वह देश के लिए अच्छा ही होगा. और जहां तक पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का सवाल है, तो पीओके भारत का ही हिस्सा होना चाहिए.

By BIJAY KUMAR | May 13, 2025 11:08 PM
feature

हुगली.

हुगली की सांसद रचना बनर्जी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की भारत की नीति का खुल कर समर्थन करते हुए कहा कि जो हुआ वह बिल्कुल ठीक हुआ. यही होना चाहिए था. आगे भी जो होगा, वह देश के लिए अच्छा ही होगा. और जहां तक पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का सवाल है, तो पीओके भारत का ही हिस्सा होना चाहिए. पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या भारत ने पाकिस्तान को सही जवाब दिया है, सांसद ने कहा : बिलकुल दिया गया है. और इसका असर स्पष्ट रूप से दिख भी रहा है. इस बीच, हुगली के रिसड़ा के रहने वाले बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव अब भी पाकिस्तान की हिरासत में हैं. इस पर रचना बनर्जी ने कहा : वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि वह जल्द से जल्द रिहा हो जाये. हम युद्ध नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि हर इंसान शांति से रहे. देश में शांति बनी रहे, यही हमारी कामना है. उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर कहा : हम सब उनके प्रशंसक हैं. मैच देखने बैठें और अगर विराट कोहली नहीं खेल रहे हों, तो ऐसा लगेगा जैसे कुछ बड़ा छूट गया है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version