ऑपरेशन सिंदूर किसी दल की नहीं, सेना की उपलब्धि : ब्रात्य
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर मंत्री ब्रात्य बसु ने विधानसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर किसी राजनीतिक दल की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह सेना की उपलब्धि है.
By BIJAY KUMAR | June 10, 2025 11:03 PM
कोलकाता
. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर मंत्री ब्रात्य बसु ने विधानसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर किसी राजनीतिक दल की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह सेना की उपलब्धि है. उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में खुफिया ब्यूरो की विफलता पर भी सवाल उठाया. इस प्रस्ताव पर बहस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, बीरबाहा हांसदा, मधुपर्णा ठाकुर और मोशर्रफ हुसैन ने भी इस पर अपने विचार रखे. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इस प्रस्ताव पर शुरुआत में विधानसभा में बात रखी. ब्रात्य बसु ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को उसकी बहादुरी के लिए धन्यवाद दिया.
19 के पहले स्नातक में भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है