सार्वजनिक स्थलों पर पशुओं की कुर्बानी का विरोध

महानगर में सोमवार को एक हिंदू संगठन के सदस्यों ने धर्म के नाम पर सड़कों पर पशुओं की कुर्बानी को बंद करने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 10, 2025 2:04 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

महानगर में सोमवार को एक हिंदू संगठन के सदस्यों ने धर्म के नाम पर सड़कों पर पशुओं की कुर्बानी को बंद करने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कोलकाता में मवेशियों के वध के बाद एक स्थान की कथित तस्वीरों के प्रिंटआउट हाथ में लिये हिंदू सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कम प्रयास कर रही है कि सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर पशुओं की कुर्बानी की अनुमति न दी जाये, क्योंकि इससे बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों की संवेदनाएं आहत होती हैं.

यह विरोध प्रदर्शन ईद-उल-अजहा त्योहार के दो दिन बाद आयोजित किया गया. त्योहार के दौरान मुसलमान पशुओं की कुर्बानी देते हैं. प्रदर्शनकारी सुदेब चौहान ने कहा, ‘‘हम कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम तथा कोलकाता पुलिस और प्रशासन से अपील करते हैं कि वे भविष्य में त्योहारों के दौरान इस तरह के दृश्यों की पुनरावृत्ति को रोकें. अन्यथा, सनातनी हिंदू भविष्य में सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version