हल्दिया. एक डांसर ने ऑर्केस्ट्रा के मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की लिखित शिकायत पर नंदकुमार थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम शेख रमीज है. शनिवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म की घटना 10 जुलाई की है, लेकिन शिकायत एक अगस्त को दर्ज करायी गयी. पीड़िता का यह भी आरोप है कि ऑर्केस्ट्रा के मालिक ने उसे घटना किसी से न बताने की धमकी दी थी, जिससे वह डरी-सहमी रही. काफी सोच-विचार और डर से उबरने के बाद उसने थाने में शिकायत की. पीड़िता का कहना है : मुझे डराया-धमकाया गया. जान से मारने की धमकी दी गयी. यहां तक कि मेरे माता-पिता को भी मार डालने की धमकी दी गयी. कोई मेरा साथ नहीं दे रहा था. अब मैंने हिम्मत करके शिकायत की है. वहीं, घटना को लेकर जिले की राजनीति भी गरमा गयी है. तमलुक के भाजपा नेता सुदीप दास ने आरोप लगाया है कि नंदकुमार इलाके में गरीब घरों की लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में काम देने के बहाने गलत कामों में धकेला जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें