प्रतिनिधि, नैहाटी.
केंद्रीय एजेंसी ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि कैसे पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक का आधार और उत्तर 24 परगना के नैहाटी का वोटर कार्ड दिखाकर उसका पासपोर्ट बन गया. इस बीच, नैहाटी निवासी आजाद सदमे में है. पड़ोसी भी इस तरह की घटना सुनकर हैरान हैं. नैहाटी के राजा पाकिस्तान के आजाद को नहीं जानते.
नैहाटी के राजा कभी पाकिस्तान नहीं गया. उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी के इशाक सरदार रोड निवासी आजाद मल्लिक के वोटर कार्ड और आधार कार्ड पर पाकिस्तान के आजाद मल्लिक का फोटो लगा है. नैहाटी के आजाद मल्लिक इस खबर को सुनकर सदमे में है. इलाके के लोग भी हैरान हैं. आजाद ने बताया कि वह नैहाटी जूट मिल में मजदूर है. उसके पिता श्रमिक थे. उसे इस बात की चिंता है कि उसका वोटर कार्ड और आधार कार्ड पाकिस्तान में आजाद के पास कैसे पहुंच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आजाद के पिता को इलाके में लंबे समय से श्रमिक के रूप में जाना जाता है. उनका बेटा आजाद जूट मिल में मजदूर का काम करता है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो गया! हालांकि, नैहाटी के स्थानीय विधायक सनत राय ने कहा कि आजाद मल्लिक 65 साल से नैहाटी के इशाक सरदार रोड में रह रहे हैं. पुलिस एक बार पहले भी आयी थी, लेकिन बिना कोई सबूत जुटाये चली गयी. हालांकि, पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि आजाद मल्लिक का पाकिस्तान से संबंध है. साथ ही करिकपाड़ा में कई बांग्लादेशी और कई अन्य लोग हैं, जिनका पाकिस्तान से संबंध है. एजेंसी इस लिंक का पता लगाकर कुछ न कुछ जरूर खोजेगी, लेकिन उस इलाके के आम लोगों का कहना है कि इनका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है