हुगली के चंदननगर से पाकिस्तानी महिला हुई गिरफ्तार

देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने हुगली जिले के चंदननगर से एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया है.

By SANDIP TIWARI | May 3, 2025 11:33 PM
feature

हुगली. देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने हुगली जिले के चंदननगर से एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान फातिमा बीबी के रूप में हुई है. आरोप है कि वह बीते 45 वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रही थी. पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय इलाके में सनसनी फैल गयी. चंदननगर कोर्ट में पेश किये जाने पर उसकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गयी. 16 मई को उसे फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के दिशानिर्देश पर चंदननगर थाना के आइसी शुभेंदु बनर्जी ने उसे गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि गिरफ्तार महिला फातिमा बीबी, वर्ष 1980 में रावलपिंडी (पाकिस्तान) से अपने पिता के साथ पर्यटक वीजा पर भारत आयी थी. चंदननगर के कुठीर मैदान इलाके में वह बीते चार दशक से अधिक समय से रह रही थी. बताया गया है कि 1982 में फातिमा ने स्थानीय बेकरी संचालक मुजफ्फर मल्लिक से विवाह कर लिया. दंपती की दो बेटियां हैं, जिनकी शादी भी हो चुकी है. सूत्रों का यह भी कहना है कि वीजा मिलने के एक वर्ष बाद से ही फातिमा पुलिस की विशेष शाखा के रिकॉर्ड से गायब हो गयी थी. वर्तमान में उसकी उम्र लगभग 60 वर्ष है. पुलिस ने शुक्रवार को कुठीर मैदान के समीप स्थित उनके दो मंजिला मकान से उन्हें गिरफ्तार किया. यह मकान चंदननगर की एक मस्जिद के पीछे स्थित है. वहीं, पति मुजफ्फर मल्लिक ने दावा किया है कि उनकी पत्नी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर चुकी है. उसके पास आधार कार्ड व पैन कार्ड भी मौजूद हैं. फातिमा चंदननगर नगर निगम के वार्ड नंबर 12 की मतदाता सूची में भी पंजीकृत है. उधर, फातिमा की बेटियों ने प्रशासन से उसकी रिहाई की अपील की है. उन्होंने कहा कि उसकी मां यहीं जन्मी थी और अब यही उसका घर है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version