बशीरहाट. मिनाखां थाना के बामनपुकुरिया संन्यासी स्मृति आदर्श उच्च विद्यालय में शनिवार देर रात दुस्साहसिक चोरी की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, रात्रि पहरेदार ने रविवार की सुबह सबसे पहले घटना को देखा. फिर मिनाखां थाने को सूचना दी. खबर पाकर मिनाखां थाने के प्रभारी पल्लब मंडल समेत कई पुलिसकर्मी स्कूल पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्कूल के अंदर व बाहर करीब 12 ताले टूटे हुए थे. पुलिस के मुताबिक चोरों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कक्ष से लगभग 15 हजार रुपये नकद, छात्रों से छीने गये चार मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोरी की पूरी घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने बंद अलमारियों व दराजों को भी तोड़ा. विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें