पानीहाटी : 9 जून को पानीहाटी दंड महोत्सव

इस महोत्सव के दौरान काफी श्रद्धालुओं की भीड़ होती है.

By SANDIP TIWARI | June 1, 2025 12:11 AM
an image

बैरकपुर. पानीहाटी में हर साल होने वाले पानीहाटी दंड महोत्सव नौ जून को है. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. इस महोत्सव के दौरान काफी श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. इसके मद्देनजर शनिवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर बैरकपुर के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. सीपी ने पानीहाटी में गंगा के किनारे महोत्सव तलाघाट स्थित मंदिर व इस्कॉन मंदिर राघव भवन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मालूम हो कि चैतन्य महाप्रभु की स्मृति से जुड़े इस महोत्सव को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. यह महोत्सव गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय द्वारा मनाया जाता है. यह श्री रघुनाथ दास गोस्वामी और श्री नित्यानंद प्रभु की मुलाकात की याद में मनाया जाता है, जो पानीहाटी में हुई थी. यह उत्सव ज्येष्ठ माह (मई-जून) में शुक्ल त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version