महिला और बच्चा घर में फंसे दमकल ने किया रेस्क्यू हुगली. चुंचुड़ा के तामलीपाड़ा इलाके में मंगलवार को एक जर्जर मकान का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना उस समय हुई जब हरीदास दत्त के पुराने मकान का एक हिस्सा गिरकर बगल में स्थित दास परिवार के मुख्य द्वार को पूरी तरह जाम कर गया. इस घटना के चलते सुतपा दास और उनका नाती घर के अंदर ही फंसे रह गये. खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. मिली जानकारी के मुताबिक यह मकान पहले से ही बेहद जर्जर स्थिति में था और हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका की ओर से इसे “विपदजनक” (खतरनाक) घोषित किया गया था. बावजूद इसके, पारिवारिक विवाद के चलते इसे अब तक तोड़ा नहीं जा सका था. घटना की जानकारी मिलते ही चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार और नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के सीआइसी जयदेव अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद नगरपालिका की ओर से मजदूरों को लगाकर मलबा हटाने और रास्ता साफ करने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. इस हादसे से तामलीपाड़ा इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पुराने और जर्जर मकान को हटाया नहीं गया, तो भविष्य में और भी बड़ा हादसा हो सकता है. फिलहाल नगरपालिका प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और अन्य खतरनाक मकानों की भी समीक्षा की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें