भाजपा ने शुरू किया बूथ सशक्तीकरण अभियान

आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां अपनी सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के लिए पूरा जोर दे रही है. बूथ स्तर पर पार्टी की सांगठनिक शक्ति को और बेहतर करने के लिए प्रदेश भाजपा ने बुधवार से राज्य भर में बूथ सशक्तीकरण अभियान शुरू किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बूथ स्तर पर सांगठनिक शक्ति को लेकर सवाल उठाया था. इसके बाद ही बूथ स्तर पर पार्टी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मंगल पांडे ने इसका जिम्मा अपने हाथों में लिया है.

By BIJAY KUMAR | June 4, 2025 11:06 PM
an image

कोलकाता.

आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां अपनी सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के लिए पूरा जोर दे रही है. बूथ स्तर पर पार्टी की सांगठनिक शक्ति को और बेहतर करने के लिए प्रदेश भाजपा ने बुधवार से राज्य भर में बूथ सशक्तीकरण अभियान शुरू किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बूथ स्तर पर सांगठनिक शक्ति को लेकर सवाल उठाया था. इसके बाद ही बूथ स्तर पर पार्टी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मंगल पांडे ने इसका जिम्मा अपने हाथों में लिया है.

बताया गया है कि बुधवार से भाजपा ने यह अभियान शुरू किया है और तीन दिनों तक भाजपा के वरिष्ठ नेता जिले-जिले जाकर मंडल स्तर पर संगठनात्मक स्थिति की जांच करेंगे. समीक्षा में इस बात की जांच की जायेगी कि मंडल समिति, जिला समितियों की जो सूची सौंपी गयी है, उससे मेल खाती है या नहीं. शक्ति केंद्र स्तर पर सर्वे सात जून से शुरू होगा. उस स्तर पर संगठनात्मक सर्वे एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक चलेगा. भाजपा ने सांगठनिक शक्ति की तीन चरणों में समीक्षा करने की रणनीति बनायी है. पहले चरण में जिला, मंडल, शक्तिकेंद्र और बूथ स्तर पर सीधे पहुंचकर संगठन की स्थिति को परखा जायेगा और उसके आधार पर दिल्ली के सामने असली लेखा-जोखा पेश किया जायेगा. जिन क्षेत्रों में इस सर्वेक्षण के जरिए संगठनात्मक ढांचे में खामियां पायी जायेंगी, वहां दूसरे चरण में उन खामियों को भरने का काम किया जायेगा. उसके बाद सभी जगह काम हो जाने के बाद तीसरे चरण में ””””सांगठनिक मजबूत”””” करने की कोशिश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version