यात्रियों के लिए बना प्रतीक्षालय कब्जा कर तृणमूल पार्टी ऑफिस बनाने का आरोप
संवाददाता, बारासात.
सासन थाना के दादपुर पंचायत के कदमगाछी-कृष्णमाटी सड़क के किनारे दादपुर बाजार क्षेत्र में करीब एक वर्ष पहले बना सरकारी यात्री प्रतीक्षालय इन दिनों तृणमूल पार्टी ऑफिस बन गया है. सरकारी पैसे से तैयार यात्री प्रतीक्षालय कब्जा कर पार्टी ऑफिस बनाने का आरोप बारासात दो नंबर ब्लॉक के पंचायत समिति के कार्य अधीक्षक असर अली मल्लिक के खिलाफ लगा है. आरोप हैं कि यात्री प्रतीक्षालय कक्ष की खिड़कियों को काले शीशों से ढक दिया गया है और वहां एसी मशीनें लगाकर पार्टी कार्यालय बना दिया गया है. इससे साधारण लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है. सोमवार को ही बारासात दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ के पास इसकी शिकायत की गयी है. ब्लॉक प्रशासन ने जांच कर कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
मालूम हो कि इससे पहले भी ऐसा हुआ था, तो लोगों ने आवाज उठाया था, जिसके बाद प्रशासन ने कदम उठाते हुए वहां से एसी मशीन हटाया था. यात्री लोग फिर से व्यवहार करने लगे थे. लेकिन गत एक सप्ताह से वही स्थिति हो गयी है.
बताया जाता है कि यह यात्री प्रतीक्षालय ठीक टाकी रोड के बहुत करीब है, जहां से बसों का आवागमन नहीं होता है. लेकिन ऑटो, इंजन वैन, टोटो समेत अन्य वाहनों का आवागमन होता है. लोगों का आरोप है कि उक्त यात्री प्रतीक्षालय को सुबह आठ बजे खोला जाता है, फिर नौ बजे ताला लगा दिया जाता है. शाम में चार बजे खोला जाता है फिर रात 11 बजे तक खुला रहता है.
इधर, बारासात दो नंबर ब्लॉक के पंचायत समिति के कार्य अधीक्षक असर अली मल्लिक ने कहा है कि सरकारी धन से बने यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जे का कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय के लिए एक एसी मशीन दान की है, जिन लोगों ने शिकायत की है, वे गलत आरोप लगा रहे है. इधर, स्थानीय बीडीओ शेखर साई ने बताया कि ग्रामीण लोगों की शिकायत पर जांच के बाद कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है