पूर्व रेलवे ग्रीष्मकालीन ट्रेनों में दो लाख अतिरिक्त बर्थ करा रहा उपलब्ध

स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में हर कोई बाहर घूमने की तैयारी कर रहा है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने देशभर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेनों चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के चलने से ग्रीष्मकाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

By BIJAY KUMAR | April 30, 2025 11:27 PM
feature

कोलकाता.

स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में हर कोई बाहर घूमने की तैयारी कर रहा है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने देशभर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेनों चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के चलने से ग्रीष्मकाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

राहत मिलेगी.

ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की सूची इस प्रकार है

03043/03044 हावड़ा-रक्सौल,

03045/03046 हावड़ा-रक्सौल,

03131/03132 सियालदह-गोरखपुर,

03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी,

03101/03102 कोलकाता-पुरी,

03413/03414 मालदा टाउन-दिल्ली,

04153/04154 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता,

05932/05931 डिब्रूगढ़-कोलकाता, 05639/05640 सिलचर-कोलकाता, 06565/06566 एसएमवीबी बेंगलुरु-मालदा टाउन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version