कोलकाता. अस्पताल के अंदर अपने परिवार के सदस्य का इलाज कराने आये मरीज के रिश्तेदार को पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद फिरोज बताया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को वह व्यक्ति कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिवार के एक सदस्य का इलाज करने के लिए आया था. वहां सभी मरीजों के परिजनों को लाइन में खड़ा रहना पड़ा था. फिरोज भी लाइन में खड़ा था. आरोप है कि वहां वह लाइन में खड़ा रहने के दौरान अन्य लोगों के साथ झमेला कर रहा था. इसे देख एक पुलिसकर्मी जो अस्पताल में ड्यूटी पर थे, उन्होंने फिरोज को अच्छे से लाइन में खड़े होने के लिए कहा. आरोप है कि फिरोज नहीं माना और अन्य लोगों के साथ उलझता रहा. इसे देख जब पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. जिसके बाद इसकी जानकारी बेनियापुकुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर आकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें