संवाददाता, कोलकाता.
तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने बजबज में भाजपा नेता सुकांत मजूमदार खिलाफ प्रदर्शन करनेवालों का बचाव करते हुए उसे ‘उचित’ करार दिया. उन्होंने दावा किया कि यह बंगाल में भाजपा की नीतियों के प्रति जनता के गुस्से का प्रतिबिंब है.
श्री घोष ने कहा कि लोग नाराज और क्रोधित हैं, क्योंकि भाजपा ने बंगाल में 100 दिन की कार्य योजना के लिए धनराशि जारी करने से मना कर दिया है. जनता ने संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए सांप्रदायिक दरार पैदा करने और समुदायों का ध्रुवीकरण करने की भाजपा की चाल को भी समझ लिया है. उन्होंने कहा कि सुकांत मजूमदार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग पार्टी के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि महेशतला क्षेत्र के आक्रोशित स्थानीय लोग हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है