कोलकाता. सोमवार सुबह से ही उत्तर 24 परगना के हसनाबाद-सियालदह सेक्शन पर रेल यातायात प्रभावित रहा, जब स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर भासीला स्टेशन पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया. सुबह करीब 7:30 बजे शुरू हुए इस अवरोध के कारण अप और डाउन दोनों ओर की लोकल ट्रेनें फंसी रहीं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क लंबे समय से बेहद खराब हालत में है. बारिश के मौसम में सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है, जमीन धंस जाती है और पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इसके चलते कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने पर भी न जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया, न रेलवे ने.
संबंधित खबर
और खबरें