शांतिपुर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया ज़िले के शांतिपुर थाना अंतर्गत हरिपुर ग्राम पंचायत के बागदेवीपुर इलाके में जमीन हड़पने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके दूसरे की जमीन को अपने नाम पर पंजीकृत करवाया और फिर उसे बेच भी दिया. घटना से जुड़ी जानकारी के अनुसार, बागदेवीपुर इलाके में स्थित पांच भूखंड दो भाइयों- सनत सरकार और सौम्य सरकार के नाम पर थे. कुछ दिनों पहले परिवार को पता चला कि इलाके के ही एक व्यक्ति, पिंटू सरकार, ने उक्त जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाकर याेगेन सरकार नामक व्यक्ति को बेच दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंटू सरकार एक “भूमि दलाल ” के रूप में जाना जाता है और इस धोखाधड़ी में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है. इस खुलासे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और जमीन के असली मालिकों के परिवारजनों ने संबंधित भूखंड पर जाकर वहां एक मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया.
इसी दौरान जब पिंटू सरकार उस क्षेत्र से गुजर रहा था, लोगों ने उसे पहचान लिया और पकड़ कर एक पेड़ से बांध दिया. पूछताछ में पिंटू ने कथित रूप से अपना अपराध कबूल कर लिया और दावा किया कि यह काम उसने इलाके के एक प्रमोटर, उज्ज्वल सरकार, के कहने पर किया था. उसने यह भी कहा कि उसे पूरी जानकारी नहीं थी कि वह क्या कर रहा है. बाद में शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पिंटू सरकार को ग्रामीणों से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शांतिपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष निपेन मंडल ने कहा : यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है