पार्षद पर लोगों को लक्खी भंडार के पैसे से सड़क की मरम्मत करने की सलाह देने का आरोप
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
पानीहाटी नगरपालिका के 28 नंबर वार्ड के पंडित शारदा बनर्जी रोड इलाके में जल निकासी की समस्या से लोग परेशान हैं.
रविवार को इलाके के लोगों ने जल निकासी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पार्षद कंचन मुखर्जी से बार-बार सड़क की मरम्मत और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने का अनुरोध किया गया. लेकिन कोई काम नहीं हुआ. आरोप है कि पार्षद ने महिलाओं को उनके लक्खी भंडार के पैसे से सड़क की मरम्मत करने की सलाह दी है.
समस्या के प्रति पार्षद की उदासीनता व इस सुझाव के खिलाफ निवासियों ने इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पार्षद कंचन मुखर्जी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि विपक्ष के कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
उनका कहना है कि जल्द ही इलाके में काम शुरू होगा. इधर, पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने कहा है कि उक्त वार्ड में 2.5 करोड़ की लागत से एक ड्रेन बनाया जायेगा. बरसात के बाद जल्द ही काम शुरू होगा. आने वाले दिनों में इस समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है