कोलकाता. बहूबाजार थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से 13.86 लाख के गहने खरीदकर खाली बैंक अकाउंट का चेक थमाकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शोरूम के मैनेजर प्रणब चंद्रा ने मोचीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपी ने तीन सोने के आभूषण और एक चांदी का सिक्का खरीदा था. पुलिस ने आरोपी को गत 11 जुलाई को सॉल्टलेक के एक रेस्तरां से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पार्क सर्कस क्षेत्र स्थित एक अन्य होटल की चाबी मिली. उस होटल के कमरे की तलाशी लेने पर चोरी किये गये आभूषणों का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया गया है. बरामद गहनों को पीड़ित शोरूम के मैनेजर को सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें