पोल्ट्री मुर्गियों से लदा पिकअप वैन पलटा, दो जख्मी, लगा जाम

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ थाना के मकरामपुर बाजार के काली मंदिर इलाके में पोल्ट्री मुर्गियों से लदा एक पिकअप वैन पलट गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 16, 2025 2:08 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ थाना के मकरामपुर बाजार के काली मंदिर इलाके में पोल्ट्री मुर्गियों से लदा एक पिकअप वैन पलट गया. इस दौरान दो लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना के कारण इलाके में जाम लग गया. मालूम हो कि पोल्ट्री मुर्गियों से लदा पिकअप वैन ओडिशा से कोलकाता की ओर जा रहा था. पिकअप वैन की गति अत्यधिक थी. बताया जाता है कि इसी दौरान चालक को नींद आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. वैन सड़क पर गिर कर पलट गया. हादसे में वैन के चालक और खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद इलाके में जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी इलाके में पहुंचे और हालात को काबू में किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version