काशीपुर के निर्माणाधीन मकान में ऊंचाई से गिरकर प्लंबर की गयी जान

मृतक का नाम मिथुन मंडल (37) बताया गया है.

By GANESH MAHTO | July 23, 2025 1:28 AM
an image

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन चार मंजिला मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गयी. घटना रतन बाबू रोड में स्थित काशीश्वर चटर्जी लेन में मंगलवार सुबह पांच बजे की है. तुरंत उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक का नाम मिथुन मंडल (37) बताया गया है. उसका घर दक्षिण 24 परगना के बिष्णुपुर में है. वह निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत में बतौर प्लंबर काम कर रहा था. हालांकि, मजदूर की मौत कैसे हुई, वह दुर्घटना का शिकार हुआ या किसी साजिश का शिकार हो गया. इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. काशीपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि इस निर्माणाधीन मकान में बढ़ई से लेकर मार्बल मिस्त्री के साथ प्लंबर को मिलाकर लगभग 20 श्रमिक काम करने के साथ रात को विभिन्न फ्लोर में रहते भी हैं. मजदूरों ने बताया कि सोमवार रात को मिथुन अपने एक साथी के साथ शराब पीने के बाद चिकन खाकर सो गया था. मंगलवार सुबह जब अन्य मजदूर उठे तो मिथुन को जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. पुलिस को शक है कि रात में सोते समय किसी तरह से शराब के नशे में नियंत्रण खोने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सोमवार रात को वास्तव में क्या हुआ, यह जानने के लिए वहां मौजूद अन्य मजदूरों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रात में मजदूर किस हालत में था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत से जुड़ी वजह और भी साफ हो जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version