भुवनेश्वर/ कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के 2750 करोड़ की अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी रेल परियोजनाएं ओडिशा में रेलवे की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होंगी. पश्चिमी और मध्य ओडिशा के बौध जिले के लिए रेल संपर्क के एक नये युग की शुरुआत होगी. पीएम ने भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बौध और पुरुनाटक स्टेशनों से नयी ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायी. ये ट्रेनें 18313/18314 बौध-भुवनेश्वर नयी-बौध साप्ताहिक एक्सप्रेस और 18311/18312 संबलपुर-बौध-संबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान 252 करोड़ की लागत बन रहे सरला-सासन बीच बन रहे तीसरी और चौथी रेल लाइन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सोनपुर-पुरुनकटक के बीच नयी रेलवे लाइन (73 किमी) का उद्घाटन किया. यह नयी रेल लाइन खुर्दा रोड-बलांगीर रेल परियोजना का हिस्सा है. 301 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत 1376 करोड़ है. इस लाइन के उद्घाटन के बाद ओडिशा का बौध जिला मुख्यालय पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें