पुलिस पर गांववालों की पिटाई का आरोप

लाठीचार्ज में कई पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है.

By GANESH MAHTO | July 24, 2025 1:46 AM
an image

आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा गया, लगे छेड़छाड़ के आरोप भी कल्याणी. कालीगंज थाना क्षेत्र के मोलंडी गांव में पुलिस की कार्रवाई को लेकर तनाव का माहौल है. आरोप है कि उपचुनाव के दौरान हुई तमन्ना की मौत के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने गांववालों के साथ मारपीट की. लाठीचार्ज में कई पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है. यही नहीं, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के भी गंभीर आरोप भी लगाये गये हैं. आधी रात को हुई छापेमारी,

भारी पुलिस बल तैनात

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात की है. पुलिस ने माकपा से जुड़े दो स्थानीय निवासियों शेख सद्दाम और सुख मोहम्मद शेख के घरों पर छापा मारा. ये दोनों एक पुराने मामले में आरोपी बताये जा रहे हैं. गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध किया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया और लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया गया.

माकपा का आरोप : कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा निशाना

माकपा ने दावा किया है कि लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. तमन्ना की मौत को लेकर न्याय की मांग करने वालों को जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है. पार्टी का आरोप है कि पीड़ित परिवार की नौ महिलाओं को भी पीटा गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस पर शिकायत न लेने का भी आरोप: पीड़ित परिवार जब मीरा बाजार पुलिस चौकी शिकायत करने पहुंचा, तो उनकी लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी. यह आरोप भी सामने आया है.

क्या कहना है माकपा का

स्थानीय माकपा नेता देबाशीष आचार्य ने कहा : हमें मंगलवार रात मोलंडी से एक फोन आया कि हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची है. तमन्ना की मौत के बाद लगातार न्याय की मांग करने वालों को परेशान किया जा रहा है. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version