संवाददाता, कोलकाता
इकबालपुर इलाके में एक डॉक्टर से मोटी रकम की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने जावेद अख्तर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गत 19 जुलाई को पीड़ित डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि एक युवक ने उससे मोटी रकम की रंगदारी मांगी है. रुपये न देने पर डॉक्टर के क्लिनिक में जाकर बड़ा नुकसान पहुंचाने की धमकी भी उसे दी गयी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर पोर्ट इलाके से ही रंगदारी मांगने के आरोप में जावेद अख्तर नामक युवक को गिरफ्तार किया.
आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इसी तरह से और कितने लोगों से ठगी की है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है