फर्जी आइपीएस को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुद को आइपीएस का परिचय देकर प्रेम कर शादी भी रचायी. छह महीने में पत्नी को यह जानकारी मिली कि वह फर्जी आइपीएस है.

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 1:01 AM
feature

कोलकाता. खुद को आइपीएस का परिचय देकर प्रेम कर शादी भी रचायी. छह महीने में पत्नी को यह जानकारी मिली कि वह फर्जी आइपीएस है. इसका विरोध करने पर उसने पत्नी पर अत्याचार शुरू कर दिया. पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, उसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर मालदा का हृदय दे ने खुद को आइपीएस का परिचय दिया था. उत्तर दिनाजपुर की एक युवती उसके झांसे में आ गयी. प्रेम करने के बाद मंदिर में शादी भी की. शादी के बाद रायगंज के बीरनगर इलाके में किराये के मकान में रहने लगे. छह महीने में भी हृदय की करतूतों का चला. इसके बाद पता चला कि वह ना तो कोई आइपीएस है, ना ही कोई सरकारी अधिकारी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से विभिन्न बैकों के 14 एटीएम कार्ड बरामद किया है. महिला ने बताया कि वह कोई काम नहीं करता था. बुधवार की रात आरोपी ने पत्नी की जमकर पिटाई की, जिसमें वह घायल हो गयी. एक रिश्तेदार ने उसे रायगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक साना अख्तर ने कहा कि फर्जी अधिकारी के रूप में परिचय देनेवाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय कुछ व्यवसायियों ने कहा कि आरोपी आइपीएस अधिकारी बता कर रुपये भी वसूलता था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version