प्रेमिका के दोस्त पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने पर्णश्री से किया गिरफ्तार

पति से अलग होकर प्रेमी द्वारा दिलवाये किराये के घर में रहती थी एक युवती

By SANDIP TIWARI | July 20, 2025 11:20 PM
an image

पति से अलग होकर प्रेमी द्वारा दिलवाये किराये के घर में रहती थी एक युवती

अचानक युवती के पुराने दोस्त से नजदीकियां बढ़ना उसके प्रेमी को नहीं था पसंद

इस बीच, युवती के पुराने दोस्त विशाल नस्कर ने एक दिन युवती से संपर्क किया. विशाल को युवती ने पूरी बात बतायी, जिसके बाद विशाल एक दिन युवती से मिलने उसके घर आया. इस बीच किसी तरह राजू को मामले की जानकारी हो गयी. राजू को लगा कि उसकी प्रेमिका फिर से किसी दूसरे युवक के साथ संबंध बना रही है. जब युवती को राजू से विशाल के बारे में पता चला तो युवती ने उसे बताया कि विशाल उसका काफी पुराना दोस्त है. उनके बीच कोई प्यार नहीं था. हालांकि, राजू को युवती की बातों पर विश्वास नहीं हुआ.

आरोप है कि शनिवार को युवती ने अपने प्रेमी राजू और उसके एक दोस्त को अपने घर बुलाया. उसी दिन पुराने दोस्त विशाल को भी घर आने को कहा.

प्रेमिका को पुराने दोस्त के साथ खाना खाते देख अपना आपा खो बैठा आरोपी

राजू जब अपने दोस्त के साथ युवती के घर आया, तो उसने देखा कि युवती पहले से विशाल के साथ बैठकर बातें करते हुए साथ में खाना खा रही थी. यह नजारा देखकर राजू चीखने-चिल्लाने लगा. उसने विशाल को धमकी भी दी. जब युवती और विशाल ने राजू को समझाने की कोशिश की, तो आरोप है कि राजू ने उनके साथ मारपीट की. उसने विशाल का मोबाइल फोन भी छीन लिया. विशाल के विरोध करने पर राजू ने रसोई से एक धारदार हथियार लाकर उस हथियार से विशाल पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया. युवती के चिल्लाने पर आसपास के मोहल्ले में रहनेवाले लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने विशाल को लहूलुहान हालत में बचाया और अस्पताल ले गये. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version