वैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मृतका का नाम रीना मंडल (33) है. पुलिस ने आरोपी पति जनार्दन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है. यह घटना कसबा थाना क्षेत्र के रथतला इलाके की है.
By BIJAY KUMAR | April 24, 2025 11:15 PM
कोलकाता.
अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मृतका का नाम रीना मंडल (33) है. पुलिस ने आरोपी पति जनार्दन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है. यह घटना कसबा थाना क्षेत्र के रथतला इलाके की है.
आरोप है कि बुधवार देर रात को कसबा के आरके चटर्जी रोड स्थित आवास के पास जनार्दन ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां एक महिला को खून से लथपथ पड़ा पाया. घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है