पटाखों जैसी आवाज निकालने वाले बाइकर्स पर पुलिस का शिकंजा
उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में पुलिस ने उन लापरवाह बाइकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है
By SUBODH KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:53 AM
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में पुलिस ने उन लापरवाह बाइकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जो अपनी मोटरसाइकिलों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज, पटाखों जैसी आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे. बशीरहाट पुलिस जिले ने ऐसे दर्जनों बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी बाइकों से इन साइलेंसरों को हटा दिया है. साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी भी दी गयी है.
कुछ मनचले युवक अक्सर स्कूल के समय या शाम को तेज आवाज वाली बाइक लेकर घूमते थे. इससे राहगीरों, मरीजों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती थी. बशीरहाट पुलिस जिला के डीएसपी ट्रैफिक सुब्रत कुमार बारिक की पहल पर पुलिस अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को बोटघाट, इच्छामती ब्रिज और सीमांत रोड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में विभिन्न जगहों पर यह अभियान चलाया. इस दौरान तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर घूम रहे युवकों को रंगे हाथ पकड़ा गया. उनकी मोटरसाइकिलों से साइलेंसर तुरंत हटा दिये गये और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये बाइकर्स 80 डेसिबल तक की आवाज की सीमा का उल्लंघन कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल ऐसे साइलेंसर का उपयोग किया जाना चाहिए,
ॉ जिनकी ध्वनि उचित हो और जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल वैज्ञानिक पद्धति से बनाये गये हों. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि पकड़े गये बाइकर्स भविष्य में फिर से ऐसा करते पाये गये, तो उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है