संवाददाता, कोलकाता
सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित एक गहनों की दुकान में हुई डकैती की घटना को लेकर पूरे इलाके में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद डकैत गिरोह के कई सदस्य फरार हैं. हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुछ अहम सुराग हासिल किये हैं.
पुलिस की ओर से सोमवार को जानकारी दी गयी कि ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ दिलीप सरकार और सिलीगुड़ी थाने के एएसआइ रबीन लामा की सतर्कता से दो डकैतों – मोहम्मद शफीक (राजस्थान निवासी) और मोहम्मद शमशेद (बिहार निवासी) को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन पिस्तौल, 20 राउंड कारतूस और कुछ गहने बरामद किये गये हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूरे गिरोह ने विधाननगर में एक वृद्ध व्यक्ति का मकान किराये पर लिया था. शुरूआत में तीन-चार लोग श्रमिक के रूप में वहां रहने लगे और खुद को बिहार का निवासी बताया. बाद में उनकी संख्या बढ़कर 11 हो गयी. मकान मालिक ने जब आपत्ति जताई, तो गिरोह के सदस्यों ने दूसरा मकान भी किराये पर ले लिया.
पुलिस को संदेह है कि गिरोह के सदस्यों ने 9 जून से 21 जून के बीच शहर के विभिन्न इलाकों की रेकी की थी. रविवार को करीब आठ से नौ लोग घर से बैग लेकर निकले और उसी दिन डकैती की घटना को अंजाम दिया. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उन लोगों के साथ कुछ महिलाएं भी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है