कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला
पुलिस ने जांच के दौरान मनोजीत मिश्रा, प्रमित मुखर्जी, जैब अहमद और पिनाकी बनर्जी नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया था
कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की पुलिस हिरासत की मांग को लेकर सरकार ने अलीपुर अदालत में याचिका दायर की है. उस घटना में पुलिस ने जांच के दौरान मनोजीत मिश्रा, प्रमित मुखर्जी, जैब अहमद और पिनाकी बनर्जी नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले अदालत ने उन्हें पांच अगस्त तक जेल हिरासत में रखने का आदेश दिया था. सरकार ने पुलिस हिरासत का अनुरोध करते हुए अदालत में एक विशेष याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि कई और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य आरोपियों के खिलाफ मिले हैं. गिरफ्तार किये गये चारों लोगों से इस संबंध में पूछताछ करने की जरूरत है, इसीलिए पुलिस हिरासत की अर्जी दायर की गयी है. गिरफ्तार लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील राजू गांगुली और दिब्येंदु भट्टाचार्य ने कहा कि पिनाकी बनर्जी की पुलिस हिरासत अवधि 3 दिन और मनोजीत मिश्रा, परमित मुखर्जी और जैब अहमद की दो दिन की शेष थी. वे उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लेना चाहते हैं. इधर, आरोपियों के वकीलों ने सरकारी वकील के आवेदन का विरोध किया और चारों आरोपियों के लिए जमानत की अर्जी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है