दो अलग-अलग छिनतई के मामलों में पुलिस को मिली सफलता

चुंचुड़ा थाना पुलिस ने हुगली जिले के बंडेल इलाके से सक्रिय चार सदस्यीय छिनताई गिरोह का पर्दाफाश किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 27, 2025 1:30 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली.

चुंचुड़ा थाना पुलिस ने हुगली जिले के बंडेल इलाके से सक्रिय चार सदस्यीय छिनताई गिरोह का पर्दाफाश किया है. 18 जुलाई की रात उत्तरपाड़ा और चुंचुड़ा में दो अलग-अलग छिनताई की घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. पहली घटना में हावड़ा के गोलाबाड़ी निवासी व्यवसायी रोहित साव चंदननगर से लोकल ट्रेन से लौट रहे थे. उत्तरपाड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद जैसे ही चलने लगी, एक युवक उनका मोबाइल छीन कर कूद गया था. रोहित साव ने चलती ट्रेन से कूद कर उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. सिर में चोट आने के बावजूद उन्होंने पीछा जारी रखा. कुछ स्थानीय युवकों ने उनकी मदद की और घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

दूसरी घटना उसी रात बंडेल के कैलाश नगर इलाके में हुई. अनुषा राय नामक महिला अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने ले जा रही थी. तभी एक बाइक सवार युवक उनका बैग छीनकर भाग गया. बैग में मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार-पैन कार्ड और घर की चाबी थी. पुलिस ने इन दोनों मामलों की जांच शुरू की और गुप्त सूत्रों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजीत मंडल, रोहन दास, गुड्डू स्वामी और राज सांतरा उर्फ विक्टर नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किये गये. जांच में सामने आया कि अजीत के पास अन्य आरोपी चोरी के मोबाइल बेचते थे, जिन्हें वह विभिन्न स्थानों पर बेचता था. चारों को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version