अलग-अलग नामों से कई बैंकों में खोल रखा है खाता
संवादताता, हावड़ा
उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर डोमजूर के फकीरपाड़ा में बंधक बनाने और शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्वेता खान उर्फ फूलटूसी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस अब उसके बैंक डिटेल्स खंगालने में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि श्वेता ने अलग-अलग नामों से कई बैंकों में खाते खोल रखे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में लोग उसे फूलटूसी के नाम से जानते हैं, जबकि कामकाज की दुनिया में वह श्वेता के नाम से जानी जाती है. उसका असली नाम मोहसिना बेगम है. चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पास इन तीनों नामों से आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड हैं. उसने अपने इन तीनों नामों से अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे उसकी क्या मंशा थी. इस मामले की आगे की जांच के लिए पुलिस ने उसे हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके अलावा, पुलिस को श्वेता का एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिससे कई राज खुलने की उम्मीद है. गौरतलब रहे कि इस मामले में श्वेता खान का बेटा आर्यन खान भी गिरफ्तार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है