कोलकाता. कोलकाता पुलिस के दायरे में हाल ही में जुड़े भांगड़ डिविजन के अंतर्गत उत्तर काशीपुर थानाक्षेत्र में स्थित सिसिरतला में गुरुवार रात को तृणमूल नेता रज्जाक खान को गोली मारने के बाद बदमाशों ने मौत सुनिश्चित करने के लिए उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किया था. बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आये थे. वे सड़क किनारे स्थित झाड़ियों से निकल कर अचानक रज्जाक के पास पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. मृतक रज्जाक खान भांगड़ डिविजन में स्थित चालताबेरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत चॉकमरिचा गांव के रहनेवाला था.घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को इससे जुड़े सबूत हाथ लगे हैं. घटनास्थल से कारतूस का खोल एवं अन्य सबूत पुलिस ने जब्त किये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि घटनास्थल पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं होने के कारण कातिलों की पहचान करने एवं उन तक पहुंचने में पुलिस को थोड़ी परेशानी हो रही है. घटनास्थल के आसपास मौजूद दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इन दोनों ने घटना के बाद पुलिस से कहा था कि वे घटनास्थल के कुछ दूरी पर मौजूद थे. लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि दोनों प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर कातिलों का स्केच तैयार कर कातिलों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा वारदात स्थल से कुछ दूरी पर स्थित विजयगंज बाजार में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है, जांच अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि उन कैमरों से कुछ सुराग मिल सके, इस उम्मीद से उन कैमरों में कैद गतिविधियों की तस्वीरों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास घटना के समय एक्टिव रहनेवाले मोबाइल नंबरों की भी टावर डंपिंग की मदद से जांच की जा रही है, जिससे कातिलों का कुछ सुराग मिल सके. इधर, कत्ल की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा करने गये कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक के गतिविधि के बारे में कातिलों को पहले से पता था. जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस कातिलों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें