””मेरे पास बम है””, मुंबई जानेवाली फ्लाइट में फैलायी अफवाह, हड़कंप

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार को बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. एक यात्री ने बम होने का दावा किया, जिसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच की गयी. यात्री को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद फ्लाइट की उड़ान में देर हुई. वहीं, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला.

By BIJAY KUMAR | May 13, 2025 11:14 PM
feature

कोलकाता.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार को बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. एक यात्री ने बम होने का दावा किया, जिसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच की गयी. यात्री को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद फ्लाइट की उड़ान में देर हुई. वहीं, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला. सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की गयीं. यात्री को पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यात्री 26 साल का है और इंफाल से कोलकाता होकर मुंबई जा रहा था. इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार थी, जब बोर्डिंग से पहले स्टेप लैडर पॉइंट चेक (जहां अंतिम बार यात्री और उनके सामान की जांच की जाती है) हो रहा था, तभी उक्त यात्री ने एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी से कह दिया कि उसके पास बम है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गयीं और विमान को आइसोलेशन बे (अलग खड़ी करने की जगह) ले जाया गया. सभी यात्रियों को उतारा गया. इस जानकारी को गंभीर मानते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गयी और तय प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत पूरी जांच शुरू की गयी. उस समय फ्लाइट में कुल 186 यात्रियों में से 179 यात्री पहले ही बोर्डिंग कर चुके थे. तुरंत सभी यात्रियों को उतारकर विमान को अलग ले जाकर बम की जांच की गयी.

विमान में नहीं मिला बम, उड़ान में हुई देरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version